गुवाहाटी। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने आज पिछले दिनों लॉन्च की गई एमजी विंडसर की कीमतों की घोषणा कर दी है। गुवाहाटी के लालमाटी स्थित एमजी शोरूम में जिला परिवहन अधिकारी गौतम दास ने इस नए वाहन का अनावरण किया। एमजी विंडसर की शुरुआती कीमत 13, 49, 800 रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। भारत की इस पहली इंटेलिजेंट सीयूवी में सेडान जैसा कंफर्ट और एसयूवी जैसा स्पेस, दोनों के फीचर्स मिलते हैं। यह कार ग्राहकों को एक शानदार बिजनेस क्लास का अनुभव प्रदान करती है। एसयूवी को बेहद फ्यूचरिस्टिक एयरोडायनामिक डिजाइन, विशाल और शानदार इंटीरियर, भरोसेमंद सेफ्टी, स्मार्ट कनेक्टिविटी, ड्राइविंग कंफर्ट और कई सारे हाई-टेक फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा, इस वाहन को लेकर कंपनी ने कई कदम उठाए हैं, जो ग्राहकों को भरपूर मन की शांति प्रदान करती है, इसकी सुविधाओं की बात करें तो पहले मालिक के लिए बैटरी पर लाइफलांग वारंटी और तीन साल के बाद 60 प्रतिशत बायबैक का भरोसा मिलता है । इसके साथ ही ई हब बाय एमजी ऐप का उपयोग करके सार्वजनिक चार्जर पर एक साल की निःशुल्क चार्जिंग जैसी सुविधा भी मिलती है। विंडसर चार रंगों में उपलब्ध है। इसमें स्टारबस्ट ब्लैक, पर्ल व्हाइट, क्ले बेज और टरकोजी ग्रीन शामिल हैं। एमजी विंडसर की एक्स-शोरूम कीमतें इस प्रकार हैं: एक्साइट वेरिएंट 13, 49, 800, एक्सक्लूजिव वेरिएंट 14, 49, 800 तथा एसेंस वेरिएंट 15, 49, 800 हैं। इस संदर्भ में जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के चीफ कॉमर्शियल ऑफीसर, सतिंदर सिंह बाजवा ने कहा कि एमजी विंडसर अपनी आकर्षक पैकेजिंग और कीमत के साथ ग्राहकों को ईवी लाइफस्टाइल में अपग्रेड करने में मदद कर रही है । हमें विश्वास है कि यह ज्यादा से ज्यादा संभावित ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वेहिकल अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी । इस बदलाव से एक हरे भरे भविष्य की ओर कदम बढ़ाने में मदद मिलेगी । विंडसर को एयरोग्लाइड डिजाइन लैग्वेज के साथ पेश किया गया है। यह एक दम फ्यूचरिस्टिक डिजाइन है। यह कार अब तक चले आ रहे कारों के पारंपरिक विभाजन के कांसेप्ट से अलग है। इसका इंटीरियर विशाल और बेहद खूबसूरत है। इसमें बड़ी एयरो लाउंज सीटें दी गई हैं, जिन्हें 135 डिग्री तक झुकाया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें विशाल इन्फिनिटी व्यू ग्लास रूफ दिया गया है जो आपको बिजनेस क्लास का अनुभव प्रदान करता है। इसका इमर्सिव एंटरटेनमेंट और स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स सेंट्रल कंसोल में 15.6 के बड़े ग्रैंडव्यू टच डिस्प्ले पर चलता है। एमजी विंडसर 38 केडब्ल्यूएच की लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आता है, जो आईपी 67 प्रमाणित है। यह कार चार ड्राइविंग मोड (इको +, इको, नॉर्मल और स्पोर्ट) के साथ 100 केवी ( 136 पीएस) पावर और 200 एनएम टॉर्क का दमदार पर्फोर्मेंस देती है । यह कार से एक बार चार्ज करने पर 331 किमी. की रेंज मिलती है।