पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला नया सेक्टोरल फंड, 5000 रुपए से शुरू कर सकते हैं निवेश

नई दिल्ली कंपनी एसेट मैनेजमेंट पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड इक्विटी कैटेगरी में नया सेक्टोलर फंड पीजीआईएम इंडिया हेल्थकेयर फंड लेकर आया है। यह न्यू फंड ऑफर 19 नवंबर से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और इसमें 3 दिसंबर, 2024 तक निवेश किया जा सकता है। यह स्कीम 11 दिसंबर, 2024 को रेगुलर बिक्री और रीपर्चेज के लिए फिर से खुलेगी। यह हेल्थकेयर और फार्मास्युटिकल कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में निवेश करने वाली एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है। इस फंड के लिए बेंचमार्क बीएसई हैल्थकेयर टीआरआई है। म्यूचुअल फंड हाउस का कहना है कि इस स्कीम में न्यूनतम 5,000 रुपये और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा न्यूनतम 1,000 रुपये और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में अतिरिक्त खरीद की जा सकती है। इसमें निवेशकों को एसआईपी (सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए निवेश का भी मौका है। एसआईपी के जरिए कम से कम 5 किस्त और हर किस्त के लिए कम से कम 1,000 रुपये की राशि और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में एग्जिट लोड है। एकमुश्त, स्विच- इन सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) और सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान (एसटीपी) के माध्यम से यूनिट की प्रत्येक खरीद के लिए यूनिट्स के आवंटन की तारीख से 90 दिनों के भीतर रिडम्शन पर 0.50 फीसदी एग्जिट लोड है। टोटल एग्जिट लोड अगर कोई हो, योजना में जमा किया जाएगा। पीजीआईएम इंडिया एसेट मैनेजमेंट के सीईओ अजीत मेनन का कहना है कि पीजीआईएम इंडिया हेल्थकेयर फंड निवेशकों को भारत के तेजी से बढ़ रहे हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश कर मुनाफा कमाने का एक अच्छा अवसर उपलब्ध देता है। कम लागत, इनोवेशन, हेल्थ इंश्योरेंस के लिए बढ़ती जागरुकता, बढ़ते एफडीआई इन्फ्लो और लगातार बढ़ रहे मेडिकल टूरिज्म और अन्य कई फैक्टर के चलते निवेशकों को इस फंडमें निवेश करने का फायदा मिलेगा।

पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला नया सेक्टोरल फंड, 5000 रुपए से शुरू कर सकते हैं निवेश
Skip to content