पति ने कैंची घोंपकर पत्नी को मौत के घाट उतारा, गिरफ्तार
गाजियाबाद, 25नवम्बर(हि.स.)। लोनी थाने के प्रेमनगर इलाके में शुक्रवार की देर रात में एक युवक ने झगड़ा होने पर अपनी पत्नी की कैंची से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एसीपी लोनी ने बताया कि लोनी पुलिस को सूचना मिली कि प्रेम नगर क्षेत्र में शाहिद हुसैन पुत्र मकदूम हुसैन ने अपनी पत्नी नूर बानो(46) को कैंची मार दी है। जिन्हें उपचार हेतु जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शाहिद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि शाहिद की उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिससे तैश में आकर उसने अपनी पत्नी को कैंची घोंप दी। जिससे वह लहूलुहान हो गयी। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।