पटना (हिंस)। राजधानी पटना के पुनपुन के श्रीपालपुर में बुधवार दोपहर पूजा-पाठ के दौरान दीवार ढहने से 25 लोग मलबे में दब गए। घायलों में अधिकांश महिलाएं है । इनको गंभीर रूप में चोटे आई हैं। कई की हालत गंभीर है, जिन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया । बताया जा रहा है कि प्रत्येक बुधवार और रविवार को श्रीपालपुर गांव में पूजा-पाठ और प्रवचन का आयोजन किया जाता है । आज श्रीपालपुर गांव के रामदयाल प्रसाद के मकान में प्रवचन चल रहा था। इसी दौरान एक पुरानी और जर्जर दीवार गिर गई, जिसमें 25 लोग दब गए। घटना की सूचना नजदीकी थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया । कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें पीएमसीएच भेजा जा रहा है । पुनपुन की प्रशिक्षु डीएसपी पल्लवी कुमारी ने बताया कि पुनपुन के श्रीपालपुर में पूजा-पाठ के दौरान दीवार गिर जाने से कई लोग जख्मी हुए है। कितने लोग जख्मी हुए हैं काउंट करना मुश्किल है। अभी फिलहाल सभी लोगों का इलाज किया जा रहा है।