पंजाब से आप के विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा को ईडी ने हिरासत में लिया
चंडीगढ़, (हि.स.)। ईडी ने सोमवार को पंजाब में छापा मारकर अमरगढ़ के विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा को हिरासत में लिया है। गज्जनमाजरा सोमवार को उस समय कार्यकताओं के साथ बैठक कर रहे थे, तभी ईडी के अधिकारी उन्हें उठाकर अपने साथ ले गए। गज्जन माजरा के खिलाफ पिछले कई माह से जांच चल रही है। पिछले साल सितंबर माह के दौरान मनी लांड्रिंग के आरोप में ईडी ने छापा मारा था। उस समय ईडी ने गज्जनमाजरा से 32 लाख रुपये जब्त किए थे। इस बीच कई बार गज्जनमाजरा को पूछताछ के लिए तलब किया जा चुका है। सोमवार को विधायक कार्यकताओं के साथ बैठक कर रहे थे। इसी दौरान ईडी की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया। पंजाब सरकार की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।