
चंडीगढ़ (हिंस) । पंजाब पुलिस ने बुधवार को श्री मुक्तसर साहिब जिले के मदरसा गांव में एक तस्कर की अवैध इमारत को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। पुलिस को सक्षम प्राधिकारी से इस भवन के ध्वस्तीकरण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके बाद इमारत ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि थाना लक्खेवाली के अंतर्गत मदरसा गांव निवासी सरबजीत सिंह ने अवैध रूप से भवन का निर्माण किया था। उसके और उसके परिवार के खिलाफ पहले ही नशा तस्करी के पांच मामले दर्ज हैं। एसएसपी ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देश पर नशों के विरुद्ध जिले में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति नशीले पदार्थ बेचकर संपत्ति बनाएगा, उसकी संपत्ति कुर्क की जाएगी तथा यदि कोई सरकारी संपत्ति पर भवन बनाएगा तो उसे गिरा दिया जाएगा।
