पंचायत और ग्रामउन्नयन मंत्री ने नगांव की विभिन्न योजनाओ पर चर्चा की

नगांव (निसं) । पंचायत और ग्रामउन्नयन, खाद्य व नागरिक आपूर्ति व ग्राहक परिक्रमा आदि विभाग के मंत्री रंजीत कुमार दास ने मंगलवार कोनगांव जिले की विभिन्न योजनाओ संदर्भ में जिला आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में चर्चा की नगांव- बटद्रवा के विधायक रूपक शर्मा, रोहा के विधायक शशिकांत दास, बढ़मपुर के विधायक जीतू गोस्वामी, जिला आयुक्त नरेंद्र कुमार शाह, जिला परिषद के मुख्य कार्रवाई अधिकारी अनन्त कुमार गोगोई, के साथ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे । इस सभा पंचायत और ग्रामउन्नयन विभाग के प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना, एजी एनरेगा, पंच्चदस वित्तीय आयोग के अधीनस्थ कार्य अमृत सरोवर आदि के बारे में विस्तार से चर्चा हुई । इस सभा में जो छोटे छोटे रास्ते लोक निर्माण विभाग की ओर से नही किए जा सकते उन रास्तो का कार्य पंचायत और ग्रामउन्नयन विभाग के एमजी एनेरेगा के अंतर्गत करने की योजना पर बल दिया। प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत असम को मिले 20 लाख घर में से 19 लाख 20 हजार घरो का निर्माण कार्य पूरी होने की बात मंत्री श्री दास ने सभा में कही और उन्होंन कहा कि नगांव जिले में शेष बचे घर का कार्य 30 सितंबर तक संपूर्ण कर लिए जाने की हिदायत विभागीय अधिकारियो को दी । उक्त योजना के तहत असम के पुनः एक लाख 71 हजार 593घरो के निर्माण की अनुमति मिलने की बात मंत्री श्री दास ने बताया और कहा नगांव जिले को इन घरो में से 6, 4, 12 नयें घर निर्माण की अनुमति दी गई है । जिला के खाद्य, नागरिक आपूर्ति व ग्राहक परिक्रमा विभग के कार्य पर चर्चा करते हुए मंत्री श्री दास ने बताया कि समग्र राज्य 42 लाख नागरिकों को नए सिरे से राशन कार्ड प्रदान किए गए हैं। इसके अतिरिक्त आने वाले दिनो में 20 लाख नागरिको को के नाम राशन कार्ड में भर्ती किए जायेंगे । नगांव जिले में अभी तक 7 हजार नागरिको ने राशन कार्ड हेतु आवेदन किए है जिन्हें बहुत जल्द इसका लाभ मिलेगा ।

पंचायत और ग्रामउन्नयन मंत्री ने नगांव की विभिन्न योजनाओ पर चर्चा की
Skip to content