बंगाईगांव। भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विन वैष्णव जी ने असम में कई परियोजनाओं का सिल्यानास किया। गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में देश के अनेक राज्यों से झूम के माध्यम से लोग इसमें जुड़े। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत न्यू बोंगाईगांव रेलवे स्टेशन पर 3 जनवरी को न्यू बंगाईगांव- गुवाहाटी के बीच एक नई पैसेंजर ट्रेन के उद्घाटन समारोह का भी आयोजन किया गया। आमंत्रित अतिथियों में रंगिया मंडलीय रेल प्रबंधक नीरज गुप्ता, बंगाईगांव म्युनिसिपल बोर्ड के अध्यक्ष सुबोध चंद्र दास, रेलवे उपभोक्ता परामर्श समिति के सदस्य महेश कुमार अग्रवाल के अलावा रेलवे के कई अधिकारी उपस्थित थे। सभी अतिथियों का फूलोम गमछा एवं पुष्प गुछ देकर सम्मानित किया गया तथा अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इसके बाद जिला आयुक्त नवदीप पाठक एवं जिला पुलिस अधीक्षक मोहनलाल मीणा भी उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए। अपने स्वागत भाषण में रंगिया मंडलीय रेल प्रबंधक ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इस पैसेंजर ट्रेन के चलने से यहां के व्यापार वाणिज्य में वृद्धि होगी तथा लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में सहूलियत होगी तथा यहां के लोगों की कई दिनों से लंबित मांग भी पूरी हो जाएगी। इस अवसर पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी। केंद्रीय रेल मंत्री आदेश अनुसार स्टेशन पर उपस्थित सभी अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर 5817/55818 न्यू बंगाईगांव- गुवाहाटी पैसेंजर ट्रेन को रवाना किया। मंडलीय रेल प्रबंधक ने रेलवे की तरफ से सभी को धन्यवाद दिया तथा महेश कुमार अग्रवाल ने अपने संबोधन में भारत सरकार के रेल मंत्रालय का पैसेंजर ट्रेन चलाने के लिए तथा शानदार कार्यक्रम आयोजित करने के लिए रेलवे का आभार व्यक्त किया तथा आशा व्यक्त की कि इस अंचल की उन्नति के लिए भविष्य में भी रेलव की तरफ से इसी तरह उन्नयमूलक कार्य किए जाएंगे।