नौकरी नियमितीकरण की मांग को लेकर एनएचएम कर्मियों ने कोकराझाड़, गोसाईगांव और खैराबाड़ी में किया प्रदर्शन

नौकरी नियमितीकरण की मांग को लेकर एनएचएम कर्मियों ने कोकराझाड़, गोसाईगांव और खैराबाड़ी में किया प्रदर्शन
नौकरी नियमितीकरण की मांग को लेकर एनएचएम कर्मियों ने कोकराझाड़, गोसाईगांव और खैराबाड़ी में किया प्रदर्शन

कोकराझाड़ (विभास) । राज्य के अन्य जिलों के साथ-साथ कोकराझाड़ जिले में भी संविदा एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) तकनीकी कर्मचारियों ने 4 मार्च से शुरू होकर 6 मार्च तक तीन दिवसीय हड़ताल की है। कोकराझाड़ शहर के मध्य में स्थित रूपनाथ ब्रह्म सिविल अस्पताल के परिसर में करीब एनएचएम कर्मचारी एकत्र हुए। उन्होंने बैनर लेकर सरकार के समक्ष नौकरी नियमितीकरण की जोरदार मांग उठाई। गौरतलब है कि प्रदर्शनकारी एनएचएम कर्मचारी राज्य स्वास्थ्य विभाग के तहत स्थायी पदों के साथ- साथ नव स्थापित मेडिकल कॉलेजों और अन्य स्वास्थ्य सेवा संस्थानों के लिए विशेष नियुक्ति प्रक्रिया के माध्यम से भर्ती की मांग कर रहे हैं। जब तक उनकी नौकरी नियमित नहीं हो जाती, तब तक कर्मचारी उचित वेतनमान प्रणाली के कार्यान्वयन, वेतन संरक्षण और 1 जनवरी 2016 से प्रभावी 7वें वेतन आयोग के अनुसार लाभ के प्रावधान की भी मांग कर रहे हैं, जिसमें राज्य कर्मचारियों के समान बकाया और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। इन चार प्रमुख मांगों के समर्थन में, कर्मचारियों ने अपने लंबे समय से चले आ रहे मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित करने और सरकार से स्थायी समाधान के लिए दबाव बनाने के लिए यह हड़ताल की है। वही जिले के गोसाईगांव मे भी एनएचएम कर्मियों ने प्रदर्शन किया। रंगिया से हमारे संवाददाता के अनुसार राज्य की स्वास्थ्य एवं तकनीकी कल्याण संस्था एनएचएम कर्मियों ने राज्यभर के साथ साथ खैराबाड़ी में भी मंगलवार से 6 मार्च तक के लिए तीन दिवसीय कार्य विराम प्रारंभ कर दिया। खैराबाड़ी ब्लॉक पीएचसी के अंतर्गत एनएचएम के सैकड़ों कर्मियों ने उनकी नौकरी नियमित करने, सातवें वेतन आयोग के अनुसार एनएचएम कर्मियों के वेतन का भुगतान, स्वास्थ्य विभाग के स्थायी पद एनएचएम कर्मियों की नियुक्ति आदि की मांग करते हुए यह कार्य विराम प्रारंभ किया गया है। इस मौके पर कर्मियों ने कहा कि सरकार द्वारा आश्वासन देने के बाद भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है, उन्होंने बताया कि सरकार अगर उनकी मांगें पूरी नहीं करती है तो वे आने वाले दिनों में अधिक लोकतांत्रिक आंदोलन शुरू करेंगे। कार्यक्रम में अखिल असम स्वास्थ्य और तकनीकी कल्याण संस्था एनएचएम उदालगुड़ी जिलासमिति के अध्यक्ष डॉ. बीजू कुमार शर्मा, सचिव निहिरी बासुमतारी, पूर्व अध्यक्ष डॉ. हेम चंद्र कछारी, खैराबाड़ी ब्लॉक समिति के अध्यक्ष डॉ. ह्रदय कुमार काकोती, सचिव रिजुआना सुल्ताना और सहायक सचिव रोसालिया धन मौजूद रहे।

नौकरी नियमितीकरण की मांग को लेकर एनएचएम कर्मियों ने कोकराझाड़, गोसाईगांव और खैराबाड़ी में किया प्रदर्शन
नौकरी नियमितीकरण की मांग को लेकर एनएचएम कर्मियों ने कोकराझाड़, गोसाईगांव और खैराबाड़ी में किया प्रदर्शन