ओडिशा में इनकम टैक्स के छापे में मिला भारी पैसा
भुवनेश्वर। आयकर विभाग ने कथित कर चोरी के आरोप में ओडिशा स्थित एक शराब निर्माण कंपनी के खिलाफ छापे मारे हैं। इस दौरान एजेंसी ने भारी मात्रा में कैश बरामद किया है।अधिकारियों के मुताबिक ओडिशा के बोलांगीर और संबलपुर और झाड़खंड के रांची, लोहरदगा में तलाशी चल रही है। सूत्रों के मुताबिक छापेमारी में बुधवार तक ही 50 करोड़ रुपए के नोटों की गिनती पूरी कर ली गई थी, लेकिन नोटों की संख्या इतनी अधिक होने के कारण मशीनों ने काम करना बंद कर दिया। बौध डिस्टिलरीज के अलावा आयकर विभाग ने झाड़खंड के एक प्रसिद्ध उद्योगपति और कारोबारी रामचंद्र रूंगटा के ठिकानों पर भी रेड मारी है । उनके रामगढ़, रांची और अन्य स्थानों पर स्थित आवास और प्रतिष्ठानों में आयकर विभाग का छापा सुबह से चल रहा है। खबरों की मानें तो रामचंद्र रुंगटा के रामगढ़ और रांची में स्थित कई ठिकानों पर सर्वे चल रहा है। आयकर विभाग की 6 टीमें इन परिसरों की जांच में जुटी हैं। आईटी टीम के साथ सीआईएसएफ के जवान भी शामिल हैं। रामगढ़ जिला के कई स्थानों पर स्थित फैक्ट्री और आवास में जांच चल रही है। बता दें कि बुधवार को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के पांच व्यावसायिक और आवासीय स्थान पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की थी। लोहरदगा में साहू परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं है लेकिन मुख्य द्वार को बंद कर एक-एक कागजात की जांच की थी। इनकम टैक्स ओडिशा की टीम ने लोहरदगा के साथ-साथ रांची और ओडिशा के बलांगीर, संबलपुर और कालाहांडी में भी सर्वे शुरू किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 2019 में इनकम टैक्स का सर्वे राज्यसभा सांसद के यहां हो चुका है।