नोएडा। सेक्टर-119 स्थित एल्डिको सोसायटी के बाहर आतिशबाजी कर रहे तीन लोगों को एक चालक टक्कर मारकर फरार हो गया। घायलों का प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना पर सेक्टर 113 कोतवाली पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। परिजनों का कहना है कि 72 वर्षीय विजय कुमार, उनके 40 वर्षीय दामाद सौरभ सिंह और उनके पड़ोस में रहने वाली आठ साल की बच्ची सेक्टर-119 में स्थित एल्डिको आमंत्रण हाउसिंग सोसायटी के बाहर दीपावली की रात टहल रहे थे। तभी एक काले रंग की कार आई और तीनों को कुचल दिया। विजय कुमार की हालत नाजुक है, जबकि सौरभ सिंह और बच्चों की हालत खतरे से बाहर हैं। दीपावली पर हुई इस घटना के बाद पूरे परिवार और सोसायटी में मातम छाया गया। घायल अपने घर से टहलने निकले थे ।