नेपाली मंदिर प्रबंधन समिति के नवनिर्वाचित समिति का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

नेपाली मंदिर प्रबंधन समिति के नवनिर्वाचित समिति का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
नेपाली मंदिर प्रबंधन समिति के नवनिर्वाचित समिति का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

गुवाहाटी। महानगर के पलटन बाजार स्थित नेपाली मंदिर प्रबंधन समिति के नवनिर्वाचित समिति का शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ । सनद रहे कि नेपाली मंदिर प्रबंधन समिति का निर्वाचन 9 फरवरी को संपन्न हुआ था। नेपाली मंदिर भानू अतिथि भवन में इस मौके पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता मुख्य चुनाव अधिकारी अखिल प्रकाश शर्मा ने किया। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष गंगाधर पौडेल, उपाध्यक्ष चंद्र प्रसाद चापागाई (रामु), पिताबंर शर्मा, आशा देवी, मुख्य सचिव पदमलाल शर्मा रिजाल, कोषाध्यक्ष सागर उपाध्याय, सहायक सचिव केशव शर्मा (पांडे), गोविंद प्रसाद लम्साल (बाबु), बसंति देवी शर्मा, कार्यकारिणी सदस्यों में बाबु प्रसाद शर्मा, पूर्ण क्षेत्री (केशव), कृष्ण प्रसाद उपाध्याय, टिंकू पौडेल, मोहन शर्मा, नीता गुरुंग, विष्णु प्रसाद उपाध्याय, प्रकाश शर्मा (अर्याल), नारायण तिमसिना, विष्णु प्रकाश क्षेत्री, उत्तम कुमार शर्मा और नारायण शर्मा को शपथ पाठ कराया । इस सिलसिले में नवनिर्वाचित अध्यक्ष गंगाधर पौडेल ने कहा कि मेरी प्राथमिकता यहीं रहेगी कि किस तरह मंदिर को बेहतर बनाया जाए। हमें मंदिर के विकास के लिए सभी सदस्यों को एक टीम वर्क की तरह काम करना होगा । इसके आलावा आस पास के लोगों को लेकर भी हमें चलना होगा। तभी मंदिर का विकास होगा ।

नेपाली मंदिर प्रबंधन समिति के नवनिर्वाचित समिति का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
नेपाली मंदिर प्रबंधन समिति के नवनिर्वाचित समिति का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न