नशे के खिलाफ रंगिया पुलिस की तलाशी अभियान तेज, दो गिरफ्तार

नशे के खिलाफ रंगिया पुलिस की तलाशी अभियान तेज, दो गिरफ्तार
नशे के खिलाफ रंगिया पुलिस की तलाशी अभियान तेज, दो गिरफ्तार

रंगिया (विभास) । रंगिया में नशे के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को एकबार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सुचना के आधार पर रंगिया थाना प्रभारी नवजीत नाथ और नगर परिदर्शक बिष्णु ज्योति बोरा ने कारवाई करते हुए सोमवार की रात करीब 8.30 बजे वार्ड नंबर 1 स्थित तेलीगुड़ी में एक स्कूटी को रोककर तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस ने लगभग 8 किलोग्राम संदिग्ध गांजे के साथ उक्त स्कूटी में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस द्वारा इस अभियान में स्कूटी (पंजीयन नंबर एएस 25 डब्ल्यू 7368) और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए है। अभियान में खाईरूल इस्लाम उम्र 43 वर्ष, काजिगांव (रंगिया) और खुरसेन अली, उदियाना (रंगिया) को गिरफ्तार किया गया है। वहीं गिरफ्तार व्यक्तियों को जब्त किए गए सामान के साथ एनडीपीएस अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए रंगिया थाने लाया गया है।

नशे के खिलाफ रंगिया पुलिस की तलाशी अभियान तेज, दो गिरफ्तार
नशे के खिलाफ रंगिया पुलिस की तलाशी अभियान तेज, दो गिरफ्तार