नमो भारत कॉरिडोर का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-गाजियाबाद – मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन किया। 4,600 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से निर्मित यह परियोजना क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो दिल्ली को पहली बार नमो भारत कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। यह उच्च गति वाली, विश्वसनीय और आरामदायक रेल सेवा लाखों लोगों के लिए यात्रा को आसान बनाएगी, जिससे यात्रियों को दिल्ली और मेरठ के बीच सामान्य यात्रा समय का एक तिहाई, यानी 40 मिनट से भी कम समय बचेगा । प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत ट्रेन में यात्रा के दौरान स्मार्ट टिकट खरीदा और यात्रियों से बातचीत की। उन्होंने स्कूली बच्चों से बातचीत की जिन्होंने रेखाचित्र प्रस्तुत किए और कविताएं सुनाई। एक छात्र ने नव भारत शीर्षक से एक कविता सुनाई, जिसकी प्रधानमंत्री ने सराहना की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन नेटवर्क की निर्माण प्रक्रिया को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी भी देखी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) की ओर से उन्हें नमो भारत ट्रेन का एक मॉडल भेंट किया गया। ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं हैं, जिनमें फोन चार्जिंग पॉइंट, लगेज रखने की जगह, महिलाओं के लिए अलग कोच और प्रीमियम कोच शामिल हैं। नई दिल्ली से मेरठ तक का किराया 150 रुपए रखा गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत जनकपुरी से कृष्णा पार्क तक के 2.8 किलोमीटर लंबे सेक्शन का उद्घाटन किया । इस परियोजना की लागत 1200 करोड़ रुपए है। यह मेट्रो लाइन पश्चिमी दिल्ली के महत्वपूर्ण इलाकों जैसे कृष्णा पार्क, विकासपुरी और जनकपुरी को जोड़ने का काम करेगी, जिससे यहां के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने रिठाला से कुंडली तक 26.5 किलोमीटर लंबे नए कॉरिडोर का शिलान्यास किया। इस परियोजना की लागत लगभग 6,230 करोड़ रुपए है। यह कॉरिडोर रिठाला (दिल्ली) को नाथूपुर (कुंडली, हरियाणा) से जोड़ेगा और इससे दिल्ली के उत्तर-पश्चिम इलाके जैसे रोहिणी, बवाना, नरेला और हरियाणा के कुंडली क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के रोहिणी में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (सीएआरआई) के नए अत्याधुनिक भवन का शिलान्यास भी किया । इस भवन की लागत करीब 185 करोड़ रुपए है। यह नया परिसर आयुर्वेद और स्वास्थ्य क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। यहां प्रशासनिक ब्लॉक, ओपीडी (आउटपेशेंट डिपार्टमेंट) ब्लॉक, आईपीडी (इनपेशेंट डिपार्टमेंट) ब्लॉक और एक विशेष उपचार ब्लॉक होगा। इससे दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लाखों लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। इन सभी परियोजनाओं का उद्देश्य दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाना है, जिससे यहां के नागरिकों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी।

नमो भारत कॉरिडोर का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
Skip to content