नमाजी पर 2 बार डाला होली का रंग विरोध करने पर शुरू कर दी मारपीट,मौत

नमाजी पर 2 बार डाला होली का रंग विरोध करने पर शुरू कर दी मारपीट,मौत
नमाजी पर 2 बार डाला होली का रंग विरोध करने पर शुरू कर दी मारपीट,मौत

उन्नाव। नमाज पढ़ने जा रहे 48 वर्षीय युवक ने रंग डालने का विरोध किया। इसपर होली खेल रहे युवकों से उसका विवाद हो गया। विवाद के दौरान उससे मारपीट हो गई । कुछ लोगों उसे छुड़ाकर एकांत स्थान पर बैठा दिया और उसे पानी पिलाया। तभी अचानक उसकी मौत हो गई। इलाके में तनाव की स्थिति है । लोगों ने कार्रवाई की मांग की। मिश्रित आबादी में हुई घटना के बाद कई थानों का फोर्स व क्यूआरटी बल तैनात कर दिया गया है। सदर क्षेत्र के कासिम नगर रबन्ना मस्जिद के पास रहने वाले 45 वर्षीय शरीफ सऊदी अरब में रहकर वाहन चलाता है। दो माह पहले लौटकर घर आया था। शनिवार को वह अपने पैतृक घर मुहल्ला कंजी से लौटकर नमाज पढ़ने के लिए घर के पास स्थित मस्जिद जा रहा था । इसी बीच मुहल्ला काशिफ अली सराय चुंगी पावर हाउस के पास सड़क पर रंग खेल रहे कुछ लोगों ने उसपर रंग डाल दिया। उसने विरोध किया इसके बाद फिर से रंग डाला तो गाली गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई। इस बीच कुछ लोगों ने उसे छुड़ाकर कुछ दूर स्थित एक चबूतरे पर बैठाया और पानी पिलाया । इसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद होली खेल रहे युवक वहां से भाग निकले। सदर कोतवाली, अचलगंज, दही वह महिला थाना का फोर्स मौके पर पहुंचा। उधर घटना से आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने घटनास्थल व घर के पास पहुंचकर जमकर हंगामा किया। आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर लोगों ने जुलूस निकाला और सड़क पर बैठ गए।

नमाजी पर 2 बार डाला होली का रंग विरोध करने पर शुरू कर दी मारपीट,मौत
नमाजी पर 2 बार डाला होली का रंग विरोध करने पर शुरू कर दी मारपीट,मौत