नगांव, होजाई और विश्वनाथ में आयोजित श्री विनायक गणेश चतुर्थी महोत्सव सोल्लास संपन्न

नगांव / होजाई (निसं)। शहर की अग्रणी धार्मिक संस्था शक्ति संघ द्वारा 27 वें श्री विनायक चतुर्थी के अवसर पर 7, 8 एवं 9 सितंबर को तीन दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम एवं भक्ति पूर्ण माहौल में हैबरगांव एसबीआई के निकट एक भव्य पंडाल में आयोजित किया गया। मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर की तर्ज पर गणेश प्रतिमा बनाकर पंडाल में स्थापित की गई । तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत तीनों दिन सुबह से ही श्री गणेश जी की विधिवत पूजा अर्चना कर आरती की गई एवं प्रसाद वितरित किया गया एवं संध्या आरती की गई। मुख्य यजमान के रूप में शक्ति संघ के सचिव महेश भजनका का एवं उनकी धर्मपत्नी स्वेता भजनका द्वारा पूजा अर्चना कराई गई। प्रथम दिन गणपति को छप्पन भोग के अतिरिक्त बुंदिया, मोदक एवम लड्डू की सवामणी का भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया । एवं प्रातः 10-30 बजे से महाआरती की गई जिसमें 200 से भी अधिक पुरुष एवं महिलाओं ने हाथों में दीपक ले कर श्रृंखलाबद्ध तरीके से बप्पा की आरती में भाग लिया। दोपहर 3 बजे से बच्चों के बीच दो श्रेणियों में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 80 से भी अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। सांय 6.30 से अमृत भंडारे का आयोजन किया गया जो की देर रात तक चलता रहा, संध्या बच्चों के बीच जूनियर एवं सीनियर ग्रुप के बीच नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 60 से भी अधिक बच्चों ने अपने नृत्य की प्रतिभा को मंच पर प्रस्तुत किया। प्रथम दिन के कार्यक्रम में कई प्रशासनिक अधिकारी पंडाल में उपस्थित हुए साथ ही नगांव – बटद्रवा के विधायक रूपक शर्मा भी कार्यक्रम में शक्ति संघ की गणवेश में उपस्थित हुए एवं पूजा अर्चना कर उन्होंने कहा कि इस पूजा पंडाल में विधायक के रूप में नहीं बल्कि आप लोगों के जैसे सदस्य के रूप में ही उपस्थित हुआ हूं और ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी संस्था के कार्यक्रम में उन्हीं की वेश भूषा में उपस्थित हुआ हूं। दूसरे दिन पूर्वाह्न विद्वान पंडितों द्वारा हवन एवं यज्ञ का कार्यक्रम संपादित किया गया। इसी दिन दोपहर 3 बजे से स्वेक्षिक वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 30 से भी अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया वही 3.30 बजे से आरती की थाली सजाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रतियोगियों ने कार्यक्रम स्थल पर ही थाली में गणेश की प्रतिमा बनाकर आरती की थाली सजाई । संघ द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतियोगियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार के रूप में सर्टिफिकेट, ट्रॉफी एवं चांदी के सिक्के प्रदान किए गए। शाम को खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। रात्रि को मंच पर हरियाणा से आमंत्रित कलाकार मोनू ढींगरा आर्ट ग्रुप द्वारा धार्मिक नृत्य नाटिका का प्रदर्शन किया गया। सभी कार्यक्रमों का मंच संचालन सांस्कृतिक सचिव राजू महर्षि और अश्विनी भजनका ने किया। तीसरे एवं अंतिम दिन प्रातः पूजा अर्चना के पश्चात आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया एवं शाम को बप्पा की विदाई में शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा में हरियाणा के कलाकार मोनू ढींगरा एवं साथियों द्वारा विभिन्न नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुति ने विसर्जन यात्रा में चार चांद लगा दिए । शक्ति संघ के सभी सदस्य एवं महिला समिति की सभी सदस्याएं संघ की गणवेश में यात्रा में शामिल हुए साथ ही विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य गण के अलावा समाज के गणमान्य व्यक्ति, पुरुष एवं महिलाओं के साथ बच्चों ने भी विसर्जन यात्रा में अंश ग्रहण किया। विसर्जन यात्रा नगांव शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए अंत में नेहरू वाली घाट पहुंची जहां सभी ने गणपति बप्पा को गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जय घोष के साथ कलंक नदी में बिदाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में पार्षद हेमा झंवर, अध्यक्ष अजय मित्तल, मालचंद अग्रवाल, सचिव महेश भजनका, कोषाध्यक्ष अनिल रातूसरिया, अश्विनी भजनका विकास अग्रवाल, मनीष दुग्गड़, आशीष मित्तल, मुकेश जाजोदिया सहित महिला सदस्याओ का उल्लेखनीय योगदान रहा । होजाई से हमारे संवाददाता के अनुसार विसर्जन के साथ होजाई में छह दिवसीय गणेश उत्सव का हुआ समापन । स्थानीय पुलिस प्वाइंट के समीप आयोजित होजाई व्यवसायी गणपति पूजा आयोजन समिति ने बुधवार सायं शिवबाड़ी पोखारी में भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया। इस दौरान पुलिस प्वाइंट से शिवबाड़ी तक भक्तगण गाजे-बाजे के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा को ले गए। वहां पूजा अर्चना करने के बाद गणेश मूर्ति का विसर्जन किया गया। उल्लेखयोग्य है, होजाई व्यवसायी गणपति पूजा आयोजन समिति के सौजन्य से शहर के मध्य में वर्ष 2000 से प्रारंभ पूजा इस वर्ष अपने 25 वां वर्ष की पूजा उत्साह के साथ आयोजित की। समिति के अध्यक्ष डॉ. शंकर चक्रवर्ती, उपाध्यक्ष मोहन मोर, सचिव चंदन देवनाथ, अरविंद गुप्ता, विनोद गुप्ता, विकास चौधरी के साथ- साथ कई भक्तों ने छह दिवसीय पूजा के आयोजन में पूर्ण सहयोग किया। हमारे संवाददाता से बात करते हुए सदस्य विनोद कुमार गुप्ता ने कहा भगवान गणेश की कृपा से छह दिवसीय गणेश उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया। इस बार यह आयोजन हमारे लिए और भी खास था क्योंकि यह हमारा रजत जयंती उत्सव था। गौरतलब है कि इन 6 दिनों के दौरान पुलिस प्रशासन ने अपना पूर्ण सहयोग दिया । विश्वनाथ से हमारे संवाददाता के अनुसार विश्वनाथ चारिआली शहर के पाभोई रोड के आमबाड़ी में सार्वजनिक श्री श्री गणेश पूजा समिति द्वारा चार दिवसीय गणेश महोत्सव कल भव्यता के साथ संपन्न हुआ है। कल सुबह से ही पूजा पंडाल में श्रद्धालु प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर आगामी दिनका मंगलमय की कामना की। चार दिवसीय गणेश पूजा के पुरोहित गोविंद शास्त्री द्वारा गणेश पूजा के अंतिम दिन में गणपति बप्पा की यज्ञ (हवन) मंत्रोच्चारण से हुई । इसके बाद महाप्रसाद वितरित किया गया। इसके मौके विश्वनाथ हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके बाद गजानन की भव्य आरती की गई। तत्पश्चात चार बजे भगवान गणेश मूर्ति सहित भव्य शोभायात्रा निकल कर विश्वनाथ घाट में गणपति बप्पा का मूर्ति विसर्जन किया गया। विसर्जन जाते समय शहर बप्पा के भजन से परिवेश भक्तिमय हो उठा । गणेश मूर्ति विसर्जन में महिला और बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए भक्तिमय रस में सराबोर हो गए। सार्वजनिक श्री श्री गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष दिलीप शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष ललित अग्रवाल, महासचिव बलवीर राय, अन्य पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता आदि के अथक परिश्रम से भव्य पूजा का समापन हुआ।

नगांव, होजाई और विश्वनाथ में आयोजित श्री विनायक गणेश चतुर्थी महोत्सव सोल्लास संपन्न
Skip to content