
नगांव (निसं)। राणा संजय तुलस्यान व पलक तुलस्यान द्वारा निर्मित श्री राणीसती दादी जी पर बनी फिल्म मोटी सेठानी का नगांव के कृष्णा टाकीज में शुक्रवार से रविवार तक प्रतिदिन दोपहर एक बजे से दिखाई जाएगी। श्री राणी सत्संग समिति के मुकेश पोद्दार ने बताया कि पहले फिल्म शुक्रवार और शनिवार को चलने की बात थी परंतु लोगों की मांग पर फिल्म प्रदर्शन की तिथि को रविवार तक बढा दिया गया है। रमण दिवेदी द्वारा लिखित फिल्म में संगीत सतीश देहरा ने संगीतबद्ध किया है। फिल्म के निर्देशक है रासदा तनधन | मतलब राणी सती दादी और तनधन बाबा ।
