नगांव (निसं)। सांस्कृतिक महासभा नगांव के तत्वावधान मे शहीद भवन में रविवार को सुधाकंठ भूपेन हजारिका की 98वीं जयंती मनाई गई। सुबह से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। अपराह्न आयोजित एक समारोह मे नगांव के वरिष्ठ पत्रकार कनक हजारिका, समाजसेवी विनोद कुमार खेतावत, समाजसेवी जून राजखोवा को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सभी को प्रशस्ति पत्र, फुलाम गामोछा, अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया। इस मौके पर सांस्कृतिक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पवित्र कुमार शर्मा, शिक्षाविद् व पूर्व विधायक गिरींद्र कुमार बरुवा, दिसपुर महाविद्यालय के अध्यापक डॉ. संजीव कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की मेजबानी महासभा के महासचिव प्रदीप कुमार बोरा, समन्वयक खगेन नाथ और नगांव जिला समिति के अध्यक्ष भबेन बोरा ने की। उक्त कार्यक्रम में कलाकारों ने भूपेन हजारिका के गीतों की प्रस्तुति दी । गीतो का कार्यक्रम संगीत शिल्पी समाज द्वारा प्रस्तुत किया गया । उल्लेखनीय है कि समाज सेवी विनोद कुमार खेतावत नि:शुल्क आक्सीजन सेवा और परित्यक्त मूर्ति के विसर्जन के क्षेत्र मे कार्य करने के लिए जाना पहचाना नाम है ।