
नगांव । होली के अंतिम चरण में राजस्थानी होली गीतो के कार्यक्रम अपने पूरे सबाब पर है। हर गली मौहल्लो में अपनी टोली के साथ लोग चंग की थाप पर राजस्थानी होली गीत गाकर आनंद ले रहे है। वहीं कुछ विशेष कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे है। इसी क्रम में मंगलवार को लाउखोआ रोड स्थित मारवाड़ी हिंदी उच्च विद्यालय परिसर में फागुन की फुहार नामक एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें राजलदेशर (राजस्थान) से आमंत्रित गोरबंध चंग पार्टी ने राजस्थानी होली गीतो की प्रस्तुति देकर खुब वाह वाही बटोरी। चंग पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर लोग झुम उठे । चंग पार्टी के सभी सदस्य अपने गणावेश में थे। इलेक्ट्रॉनिक साज के साथ पारंपरिक चंग की थाप भी लोगों को रोमांचित कर रही थी। पारंपरिक गीत और संगीत की चर्चा शहर में फैली तो एका एक आयोजन स्थल पर भीड़ बढ़ गई। लोगों ने कार्यक्रम का खुब लुफ्त उठाया। कार्यक्रम ने पुराने समय की याद को ताजा कर दिया। आयोजको ने खान-पान की भी उचित व्यवस्था की थी। कार्यक्रम में महिलाए भी काफी संख्या में उपस्थित थी ।
