नगरड़ेबा : एपीएससी परीक्षा में अविनाश मेधी ने मारी बाजी

नगर बेड़ा ( विभास ) । कामरूप जिले के बोको निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत नगरबेड़ा के एक मेधावी छात्र हाल ही में घोषित एपीएससी परीक्षा के परिणाम पास करके पूरे नगरबेड़ा क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। नगरबेड़ा के अविनाश मेधी सहायक लेखा अधिकारी के रूप में एपीएससी परीक्षा परिणाम पास करने में कामयाब रहे हैं। अविनाश मेधी नगरबेरा पुखुरीपारा गांव के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अमिअ कुमार मेधी और शिक्षक ज्योत्सना दास के बेटे हैं। अविनाश मेढ़ी की इस उपलब्धि को लेकर क्षेत्र के लोग उत्साहित हैं। गौरतलब है कि मेधावी छात्र ने गुवाहाटी स्थित शंकर अकादमी से 2013 में हायर सेकेंडरी फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण की और आर्य कॉलेज से स्नातक और कॉटन यूनिवर्सिटी से गणित में मास्टर डिग्री हासिल की।

नगरड़ेबा : एपीएससी परीक्षा में अविनाश मेधी ने मारी बाजी
Skip to content