नकली नोट के कारोबार में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार

गुवाहाटी (हिंस)। गुवाहाटी के खेत्री थाना क्षेत्र इलाके में स्पेशल टास्क फोर्स असम (एसटीएफ) की एक टीम ने अभियान चलाकर नकली नोट कारोबार में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने बुधवार को बताया कि एसटीएफ के परिदर्शक कपिल पाठक के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान नकली चलाए गए अभियान के दौरान नकली नोट के कारोबार में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । खेत्री थाना क्षेत्र के टेघेरिया इलाके से लखीमपुर के बिहपुरिया निवासी माफिदुल इस्लाम, नूरजमाल इस्लाम उर्फ माहेश्वरी और सोनपुर के हाटखोला के अब्दुल कलाम और बाबू को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने कार (एएस – 01ईपी – 5476) और पांच मोबाइल फोन जब्त किया है। ज्ञात हो कि बीते 21 नवंबर को सोनपुर के खारिकटिया इलाके से पुलिस ने भारी मात्रा में नकली नोट समेत एक आरोपित को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध एसटीएफ. पीएस में दर्ज मामला 20 / 2024 धारा 61(2)/ 318 ( 4 ) / 179/180/181/62/ 111 (3) बीएनएन ( नकली नोट मामला ) के तहत दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार सभी आरोपियों से सघन पूछताछ की जा रही है।

नकली नोट के कारोबार में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार
Skip to content