नए साल के जश्न में डूबी दुनिया

नई दिल्ली। दुनिया के कई देशों में नए साल के आगाज के साथ जश्न भी मनाया गया। जापान और दक्षिण कोरिया में नए साल का आगाज हो चुका है। टोक्यो के टोकुदाई – जि मंदिर में घंटी बजाकर पारंपरिक अंदाज में नए साल का लोगों ने स्वागत किया गया। सिंगापुर में भी नए साल का जश्न मनाया गया। दक्षिण कोरिया में नए साल का जश्न सादगीपूर्ण रहा। इसकी वजह ये है कि 29 दिसंबर को विमान हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि भारत में खबर लिखे जाने तक कुछ ही देर में नए साल 2025 का आगाज होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के डार्विन, ऐलिस स्प्रिंग्स और टेनेंट क्रीक जैसे शहरों में 2025 का जश्न मनाया गया। आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। सिडनी, मेलबर्न और ब्रिसबेन जैसे शहरों में आतिशबाजी और समारोहों ने शहरों को जगमग कर दिया। नए साल के स्वागत के लिए सिडनी में खास तैयारी की गई। सिडनी हार्बर ब्रिज और ओपेरा हाउस पर फैमिली फायरवर्क्स का शानदार प्रदर्शन हुआ। सिडनी के हार्बर ब्रिज पर खास आतिशबाजी हुई, जिसे पूरी दुनिया ने देखा । जापान और दक्षिण कोरिया में भारतीय समयानुसार 8.30 बजे नए साल का आगाज हुआ। भारत में भी लोगों को नए साल का बेसब्री से इंतजार है। शहरों के प्रमुख स्थानों पर लोग जमा हो रहे हैं। इस कड़ी में भारत के जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में नए साल की पूर्व संध्या पर लाल चौक पर लोगों की भारी भीड़ जुटी हैं। लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। देश के अलग-अलग कोनों से पर्यटक यहां नए साल का जश्न मनाने पहुंचे हैं। इसके साथ ही मनाली, देहरादून जैसे पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ जमा हुई है। वहीं कर्नाटक में नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न मनाने से पहले बेंगलुरु में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नए साल की पूर्व संध्या पर देश की राजधआनी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु नया मनाने के लिए धार्मिक स्थलों पर पहुंचे हैं।

नए साल के जश्न में डूबी दुनिया
Skip to content