जोधपुर (हिंस)। भाद्रपद शुक्ल अष्टमी पर आज शहर में राधाष्टमी धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान कई कृष्ण मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम हुए। राधा- कृष्ण की प्रतिमाओं पर विशेष श्रृंगार व पूजन किया गया। रातानाडा स्थित कृष्ण मंदिर सहित शहर के प्रमुख कृष्ण मंदिरों में बुधवार को राधाष्टमी मनाई गई। रातानाडा स्थित कृष्ण मंदिर के पुजारी हरिभाई गोस्वामी बताया कि राधा रानी के जन्मोत्सव पर विशेष झांकी सजाई गई और राधा रानी का अलौकिक श्रृंगार किया गया। सुबह कीर्तन सत्संग व राधा रानी की महाआरती के साथ भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। इसी प्रकार सूरज नगर स्थित ईश्वर प्रेम आश्रम के पास हरी प्रेम सभागार में राधाष्टमी महोत्सव मनाया गया। डॉ. रेणु परिहार ने बताया कि सुबह भजन कीर्तन हुए। मंदिर में भव्य सजावट की जाएगी। राधाष्टमी के अवसर पर सत्संग भवन में भी बुधवार को महा महोत्सव आयोजित किया गया। महोत्सव में भजन गायक अनिल पुरोहित, संजय पंचारिया, दीपक पंवार समेत वृंदावन से विशेष रूप से आमंत्रित भजन कलाकार ने भक्ति संगीत की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर सत्संग भवन को फूलों की माला, रंगीन झालरों से सजाया गया।