धुबड़ी (हि.स.)। धुबड़ी जिला के वार्ड नंबर 14 में बीती रात दो परिवारों के दो घर और दो किराने की दुकानों में अचानक आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया है कि धुबड़ी पुलिस थाने के तहत आने वाले हाजारीगांव निवासी अब्दुस सलाम और शाह आलम के आवास में बीती देर रात करीब 11 बजे के आसपास आग लग गई। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की चार गाडय़िां पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। हादसे में करीब 5 लाख रुपए की संपत्ति और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।