चित्तौड़गढ़ (हिंस)। जिले में भूपालसागर हाईवे होटल के बाहर से 52 लाख कीमत की साड़ियों से भरे ट्रक चोरी की वारदात का पांचवे दिन खुलासा करते हुए पुलिस ने साइबर सेल की मदद से ट्रक मालिक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी गया 52 लाख का माल बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त एक कंटेनर, दो बाइक एवं एक मारुती वैन को जब्त किया है। ट्रक मालिक ने ही चालक को धोखे में रख चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत 30 नवंबर को ट्रक चालक आकोला थाने के आजनखेड़ा निवासी कैलाश ढोली ने भूपालसागर थाने पर रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि वह डेढ माह से देवीलाल पुत्र सीताराम रेगर निवासी फतहनगर की ट्रक चला रहा है। गत 28 नवंबर को दिन मे आर. ट्रांसपोर्ट कंपनी सराली रोड सूरत से उसके ट्रक मालिक के पुत्र नरेश रेगर के द्वारा भाड़े पर साड़ियां भर कर जयपुर ट्रांसपोर्ट नगर खाली करने को कहा था। ट्रक में पैकिंग बोरे साड़ियां भर कर क्लीनर राहुल के साथ गुजरात से उदयपुर होते हुए रवाना हुआ था। ट्रक मालिक के बताए अनुसार 29 नवंबर को ट्रक को वेलकम हॉटल भूपालसागर पर साइड में खड़ा कर दिया। यहां से ट्रक मालिक नरेश रेगर उसे होटल से बाइक पर बैठा कर उसके घर फतहनगर छोड़ आया। प्रार्थी 30 नवंबर को सुबह होटल पहुंचा तो ट्रक नहीं मिला।