दोस्त ने तीन करोड़ रुपये की थी बेइमानी, तंग आकर युवक ने की खुदकुशी
नवादा, (हि.स.)। नवादा शहर के एक होटल में मंगलवार को एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। इस मामले में नवादा पुलिस ने बताया कि उसका करीब तीन करोड़ रुपये दोस्तों ने ही ठगी कर लिया था। जिस कारण तंग आकर उसने खुदकुशी कर ली । होटल से बरामद लाश पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर बुधवार को उनके परिजनों को सौंप दिए । जिसमें जहर खाकर ही आत्महत्या की बात प्रमाणित है । मृतक युवक की पहचान ऋषिकेश कुमार पिता विनोद प्रसाद, निवासी तेली टोला, नवादा के रूप में की गई थी। नगर थाना के प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि सभी बिन्दुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है, लेकिन अभी तक की पड़ताल में मामला आत्महत्या से जुड़ा लग रहा है। पुलिस के मुताबिक मौत को गले लगाने से पहले युवक ने 5-6 पन्ने का एक सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा था। जिसे पुलिस बरामद की है। युवक ने मौत से पहले 5-6 पन्ने का सुसाइड नोट छोड़ है । जिसमें दो लोगों का जिक्र है। आत्महत्या का जिम्मेवार उन्हीं दोनों को ठहराया गया है। जो जानकारी छनकर आ रही है उसके मुताबिक कोयला डंप करने और बेचने के लिए 2 करोड़ 90 लाख रुपये उसने नवादा के प्रसाद बिगहा निवासी अपने दोस्त अजीत कुमार सिन्हा पिता राम चंद्र सिन्हा और अजीत के पहचान वाले पटना के चौबा लाल लेन, नवाब बहादुर रोड, खजकेला निवासी मनीष कुमार पिता श्याम नंदन लाल को दिया था। दोनों रुपये वापस नहीं कर रहे थे। धंधा भी शुरू नहीं हो रहा था । ऐसे में परेशान ऋषिकेश ने सुसाइड कर लिया ।