देश भर में छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य, गुवाहाटी से लेकर पटना, दिल्ली तक घाटों पर दिखी रौनक

गुवाहाटी/पटना/नई दिल्ली। देश के अलग-अलग हिस्सों में आज छठ महापर्व के तहत तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया गया। इस दौरान अलग-अलग हिस्सों में घाटों पर शानदार नजारा देखने को मिला। गुवाहाटी, कोलकाता, भागलपुर, पटना, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, दिल्ली, पंजाब, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई समेत देश के तमाम बड़े शहरों में आज छठ पूजा मनाया गया। कल उगते सूर्य के अर्घ्य के साथ ही चार दिवसीय चलने वाला यह महापर्व खत्म हो जाएगा। छठ पूजा को लेकर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री सहित तमाम बड़े नेताओं ने देशवासियों शुभकामनाएं भी दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देशवासियों छठ पूजा के दौरान गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नद के तट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देते भक्तगण। फोटो- दशरथ डेका को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दीं और सभी के सुख व समृद्धि की कामना की। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि छठ के संध्या अर्घ्य के पावन पुनीत अवसर पर आप सभी को मेरी असीम शुभकामनाएं। सादगी, संयम, संकल्प और समर्पण का प्रतीक यह महापर्व हर किसी के जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए। जय छठी मइया ! यह त्यौहार कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और दिवाली के छह दिन बाद शुरू होता है । संबलपुर में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छठ पूजा की। भाजपा सांसद मनोज तिवारी और उनके परिवार के सदस्य दिल्ली में अपने आवास पर छठपूजा का अनुष्ठान करते हुए। अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्य छठ पूजा मनाने के लिए अपने दोस्तों और परिवार के साथ एकत्र हुए। चार दिवसीय पर्व पांच नवंबर को नहाय खाय अनुष्ठान के साथ शुरू हुआ था। दूसरे दिन बुधवार को व्रतियों ने खरना किया। दिल्ली में छठ पूजा के तीसरे दिन आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल छठ पूजा का अनुष्ठान किया। उन्होंने कहा कि छठी मैया ढेर सारी खुशियां दें, आशीर्वाद दें। मैं अभी अपने विधानसभा में छठी मैया की पूजा करने आया हूं। मैंने सबके साथ पूजा की । दिल्ली सरकार ने दिल्ली में 1000 से ज्यादा जगहों पर छठ पूजा का आयोजन किया है। हमारी सरकार बनने से पहले 200-250 जगहों पर इसका आयोजन होता था। लेकिन जनता की सुविधा के लिए हमने दिल्ली में कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किया है और मुझे बहुत खुशी है। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि सभी को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। छठी मैया की कृपा आप सभी पर बनी रहे, आपका जीवन सुख, शांति और समृद्धि से भरपूर रहे, यही मेरी कामना है। दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि मैं सभी पूर्वांचली भाइयों-बहनों और दिल्ली के सभी निवासियों को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहता हूं । आज दिल्ली में छठ का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के कोने- कोने में छठ घाट बनाए गए हैं। आज मैंने दिल्ली के सभी लोगों की समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य के लिए छठी मैया और भगवान भास्कर से प्रार्थना की है। दिल्ली सरकार दिल्ली के सभी हिस्सों में ऐसे छठ घाट बनवाती है ताकि हमारे पूर्वांचली भाई-बहनों को कभी यह महसूस न हो कि वे अपने घर से दूर हैं ।

देश भर में छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य, गुवाहाटी से लेकर पटना, दिल्ली तक घाटों पर दिखी रौनक
Skip to content