दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को फांसी देने की मांग को लेकर युवाओं का प्रदर्शन

यमुनानगर (हिंस)। तीन दिन पहले सढौरा में 10 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास मामले में आरोपित को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों के युवाओं ने जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भेजा। सोमवार को इस मामले को लेकर कई सामाजिक संगठनों के युवाओं ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस मौके पर सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि चिराग सिंघल व नितिन गुर्जर ने संयुक्त रूप से बताया कि तीन दिन पहले सढौरा में दस वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास का मामला सामने आया था । स्थानीय लोगों ने आरोपित अधेड़ को लोगों ने मौके पर ही पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। दोनों ने कहा कि हमारी मांग है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए देश में जो कानून बने हैं, वो सख्ती से लागू किया जाए और इस तरह की घिनौनी हरकत और दुष्कर्म के प्रयास वाले मामलों में आरोपित को तुरंत फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाकर एक महीने के अंदर फांसी की सजा दी जाए, ताकि पीड़िता और उसके परिवार को न्याय मिल सके और समाज को भी एक संदेश जाए। उन्होंने कहा कि देशभर में दिन-प्रतिदिन इस तरह के मामले बढ़ते जा रहे हैं और इन पर रोक लगाने का एक ही तरीका है कि फास्ट्रैक कोर्ट के माध्यम से इस तरह के घिनौने कार्य करने वाले अपराधियों को फांसी की सजा तुरंत दी जाए ताकि कोई और भी इस तरह के घिनौने काम करने की हिम्मत भी ना कर सकें।

दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को फांसी देने की मांग को लेकर युवाओं का प्रदर्शन
Skip to content