इंडियन वैडिंग में मेंहदी लगाना शगुन माना जाता है, तभी तो शादी के एक फंक्शन में मेंहदी का फंक्शन भी रखा है। शादी केवल दूल्हन ही नहीं बल्कि उसके फैंड्स, रिश्तेदार भी लगाते है। इसके अलावा अगर काफी फैस्टिवल हो तो महिलाएं मेंहदी लगाकर अपना शौक पूरा करती है। आजकल हाथों, पैरों के साथ पीठ पर और पेट पर भी इसका ट्रैंड बढ़ गया है. मेहंदी भी कई तरह की होती है जैसे अरेबियन, राजस्थानी, कलरड, टैटू और चूड़ीदार डिजाइन्स अन्य आदि। अगर बात दुल्हन की मेहंदी की हो तो उसका डिजाइन्स कुछ हटके होना चाहिए क्योंकि नए घर में हर कोई उसकी मेहंदी देखेगा। और मेहंदी की रंगत को लेकर भी काफी चर्चा होती है। अगर आप भी मेहंदी के खूबसूरत और ट्रैंडी डिजाइन्स तलाश रही है तो हम आपको कुछ डिजाइन्स बताएंगे, जिनसे आप भी आईडियाज ले सकते है।