जलपाईगुड़ी, 06 नवंबर (हि.स.)। आमबाड़ी रेंज के वनकर्मियों ने एक दुर्लभ प्रजाति के एक बांस चूहे (बैम्बू रैट) को बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि आज राजगंज ब्लॉक के बैकुंठपुर जंगल संलग्न पनाशगुड़ी गांव में नदी के किनारे स्थानीय लोगों ने बड़े आकर के एक चूहे को देखा। जिसके बाद आमबाड़ी रेंज के वन कर्मियों को इसकी सूचना दी। सूचना पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे और दुर्लभ प्रजाति के बांस के उक्त चूहे को अपने कब्जे में लिया।
वन विभाग के मुताबिक, यह एक दुर्लभ प्रजाति का चूहा है, हालांकि इसे बैम्बू रैट के नाम से जाना जाता है।यह मुख्य रूप से दक्षिण पूर्व नेपाल से लेकर दक्षिणी चीन, म्यांमार सहित थाईलैंड तक के ऊंचे इलाकों में बांस के पेड़ों में निवास करता है। इसे बैकुंठपुर जंगल में पहली बार देखा गया है।