दिसपुर में ड्रग्स के 10 पैकेट जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

गुवाहाटी (हिंस)। राजधानी के खानापाड़ा इलाके में दिसपुर पुलिस ने बुधवार को ड्रग्स बरामद करने के साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दिसपुर पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज करके आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की है। दिसपुर पुलिस ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान दो ट्रकों (एएस-01आरसी – 9842 और एनएल- 01एई-2571) को पकड़ा गया, जो ड्रग्स लेकर मणिपुर से गुवाहाटी पहुंचे थे। ट्रक संख्या एएस – 01 आरसी- 9842 से ड्रग्स के 10 पैकेट जब्त किए गए। पुलिस मुताबिक नए साल के मौके पर दोनों ट्रकों में भरकर करोड़ों रुपए का नशा शहर लाया जा रहा था। तलाशी के दौरान दो तस्करों राजकुमार और संजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया।

दिसपुर में ड्रग्स के 10 पैकेट जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
Skip to content