दिनदहाड़े शराब व्यवसायी से सात लाख रुपयों से भरा बैग ले भागे बदमाश
झांसी,02 नवम्बर(हि.स.)। थाना व कस्बा मऊरानीपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब दिनदहाड़े एक शराब व्यवसायी के हाथ से सात लाख रुपयों से भरा थैला बाइक सवार नकाबपोश बदमाश लूट कर ले भागे। शराब व्यवसायी एक्सिस बैंक में रुपये जमा करने आया था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
भाजपा नेता दिनेश राजपूत के पुत्र ऋषभ राजपूत शराब का व्यवसायी है। गुरुवार की सुबह बैंक खुलते ही वह एक्सिस बैंक में घर से रुपये जमा करने आया था। ऋषभ ने बताया कि वह बैग में सात लाख, 20 हजार रुपये रखकर लाया था जैसे ही वह अपनी कर से उतरा और कार का दरवाजा बंद करने लगा। ठीक तभी सीडी डीलक्स पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उसके हाथ से बैग छीन लिया और वे फरार हो गए। यह सब इतनी जल्दी हुआ कि ऋषभ कुछ भी सोच समझ नहीं पाया। जब तक कार का दरवाजा बंद करते हुए वह बदमाशों के पीछे दौड़ता तब तक बदमाश बिजली की गति से वहां से रफूचक्कर हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल एक्सिस बैंक पर जा पहुंचा और मामले की पड़ताल में जुट गया।