रत्ना पाठक शाह और फातिमा सना शेख की मच अवेटेड फिल्म धक धक का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है। मेकर्स ने आज महिला केंद्रित फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दर्शकों के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। इस फिल्म में रत्ना पाठक शाह, फातिमा सना शेख, दीया मिर्जा और संजना सांघी पहले कभी न देखे गए अंदाज में नजर आने वाली हैं। धक धक का ये दमदार ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिलते नजर आ रहा है। धक धक चार ऐसी महिलाओं की कहानी है जो समाज की बंदिशों को तोड़ते हुए बाइक चलाने का शौक रखती हैं। ये चारों महिलाएं अलग उम्र वर्ग और अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखती है। सब कुछ अलग होने के बावजूद इनके दिलों में बाइ- किंग के लिए जो प्यार है वो इन्हें एक-दूसरे से जोड़ता है और एक- दूसरे के करीब लाता है । फिल्म की कहानी की झलक दिखाते हुए धक धक के ट्रेलर में ये साफ कर दिया गया है कि इस फिल्म में चार अलग-अलग महिलाओं के बीच जैसी बॉन्डिंग दिखने वाली है, वैसी शायद ही आपने किसी और फिल्म में देखी होग। ये चार महिलाएं सात दिन की बाइक ट्रिप पर जाती हैं जिस दौरान उन्हें उस आजादी का अनुभव होता है जो उन्हें शायद पूरी जिंदगी में कभी नहीं हुआ था।