
अगरतला | त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर उस समय तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई, जब 20-25 बांग्लादेशी तस्कर शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे कलमचौरा थाने के पटिया नामक इलाके के पास भारतीय क्षेत्र में घुस आए। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की गश्ती टीम की ओर से चेतावनी दिए जाने पर तस्करों ने जवानों पर हमला कर दिया और उनके हथियार छीनने की कोशिश की। आत्मरक्षा के लिए पंप एक्शन गन से एक राउंड फायर किया जिससे एक तस्कर की मौत हो गई। हमले में एक जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गया । बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि जब तस्करों ने जवानों पर हमला किया और उनके हथियार छीनने की कोशिश की तो एक जवान ने आत्मरक्षा के लिए एक राउंड फायर किया। एक तस्कर घायल हो गया और उसे बिशालगढ़ अस्पताल ले जाया गया। घायल बांग्लादेशी तस्कर ने बाद में दम तोड़ दिया । हमले में घायल हुए जवान का भी उसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में पिछले कई महीनों से अशांति का माहौल है। इस बीच कई बांग्लादेशी अवैध तरीके से भारत की सीमा पर में दाखिल होने की कोशिश में लगे हैं। पश्चिम बंगाल की सीमा पर भी बीएसएफ के जवानों ने निगरानी कड़ी कर रखी है।
