त्रिपुरा में अवैध प्रवेश के आरोप में बांग्लादेशी दुल्हन गिरफ्तार

त्रिपुरा में अवैध प्रवेश के आरोप में बांग्लादेशी दुल्हन गिरफ्तार

अगरतला ( हिंस) । त्रिपुरा पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला को अवैध रूप से त्रिपुरा में प्रवेश करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। महिला पड़ोसी देश बांग्लादेश से त्रिपुरा के निवासी से शादी करने के बाद अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर बीती रात त्रिपुरा में अवैध रूप से आ गई थी। महिला को त्रिपुरा के उत्तर जिला के धर्मनगर उपमंडल के कदमतला में पकड़ा गया । कदमतला थाना प्रभारी अधिकारी सिबू रंजन डे ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों और त्रिपुरा पुलिस ने संयुक्त रूप से बांग्लादेश से त्रिपुरा में अवैध रूप से प्रवेश करने के लिए उक्त बांग्लादेशी महिला जोली रानी दास (25) को हिरासत में लिया । कदमतला थानाक्षेत्र के बजेंद्र नगर ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 5 के निवासी सुधांशु दास (50) ने जोली रानी दास के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार की। उन्होंने बांग्लादेश में शादी कर ली और अवैध रूप से सीमा पार कर गए। इसी महीने की 17 तारीख को बांग्लादेश के एक स्थानीय जगन्नाथ मंदिर में दोनों की शादी हुई। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया शुरू की है।

Skip to content