नई दिल्ली। नवरात्र के पर्व से पहले बिक्री के मोर्चे पर चुनौतियों का सामना करने वाले वाहन उद्योग के लिए त्योहारी सीजन अच्छा रहा है | नवरात्र के बाद धनतेरस व दिवाली जैसे त्योहारों में वाहनों की मजबूत बिक्री ने वाहन कंपनियों की इन्वेंट्री घटाने में मदद की है। मारुति सुजुकी इंडिया की वाहनों की कुल बिक्री अक्तूबर में चार फीसदी बढ़कर 2,06,434 इकाई पहुंच गई। यह उसकी अब तक की सर्वाधिक मासिक बिक्री है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अच्छी बिक्री के कारणवाहनों की इन्वेंट्री 40,000 तक घटी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल वाहन बिक्री 20 फीसदी बढ़कर 96,648 इकाई पहुंच गई। एसयूवी सेगमेंट में 25 फीसदी तेजी रही दोपहिया वाहन क्षेत्र में रॉयल एनफील्ड की थोक घरेलू बिक्री 26 फीसदी बढ़कर 1,01,886 इकाई पहुंच गई टीवीएस मोटर कंपनी की दोपहिया वाहनों की बिक्री 13 फीसदी बढ़कर 3,90,489 इकाई पहुंची ह्युंडई मोटर इंडिया की बिक्री मामूली बढ़कर 55,568 इकाईपहुंच गई कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, हमने त्योहारी सीजन में 37,902 एसयूवी बेचे हैं। यह हमारी अब तक की सर्वाधिक मासिक एसयूवी बिक्री है | टोयोटा किर्लोस्कर के वाहनों की बिक्री 20,542 से बढ़कर 28, 138 इकाई पहुंच गई। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की बिक्री में 31 फीसदी की तेजी रही। टाटा मोटर्स की घरेलू यात्री वाहन बिक्री घटकर 48, 131 इकाई रही।