तेल टैंकर से भारी मात्रा में गांजा बरामद, दो गिरफ्तार
गुवाहाटी (हिंस)। गुवाहाटी के वशिष्ठ और पलटन बाजार पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान एक तेल टैंकर से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने बुधवार को बताया कि एडीसीपी सेंट्रल नंदिनी काकती के नेतृत्व में पलटन बाजार और वशिष्ठ पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान तेल टेंकर (एनएल- 01एएच-0501) से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। टैंकर में 2640 किलो गांजा 134 पैकेट में भरकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि तेल टैंकर सिलचर से बंगाईगांव जा रहा था। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान तेल टैंकर के चालक कासिम अली (40, बाक्सा) और मुकुट अली (44, बाक्सा) के रूप में की गई है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिक की दर्ज कर गिरफ्तार दोनों शातिर ड्रग्स स्करों से सघन पूछताछ कर रही है।