
गुवाहाटी (विभास) । तेरापंथ महिला समाज द्वारा होली का रंगारंग कार्यक्रम स्थानीय तेरापंथ धर्म स्थल में रखा गया। गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई । अमराव देवी बोथरा व ममता दुग्गड़ने सभी बहनों का स्वागत किया। समाज की बहनों द्वारा नृत्य लघु नाटिका, आकस्मिकप्रश्नोत्तरी, लकी ड्रा इत्यादि कई मनोरंजक कार्यक्रम किए गए। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था ताल छापर से पधारे राजस्थान म्यूजिक ग्रुप जिन्होंने होली के गीतों की धमाल मचाई व सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का कुशल संयोजन विनीता सुराणा व माला सुराणा ने किया। कार्यक्रम संयोजिका सुचित्रा छजेड़ व सुशीला मालू ने दर्शक बहनों से कई मजेदार प्रश्न पूछे इस आशय की जानकारी देते हुए विनीता सुराणा ने बताया कि सभी प्रतिभागि बहनों व कर्यकर्ताओं बहनों को परितोषित देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम संयोजिका सरोज बरड़िया, मीरा सुराणा, रंजू बरड़िया, मीनू दूधोड़िया, शिखा बोथरा व सभी बहनों के परिश्रम व सहयोग से यह कार्यक्रम सफल रहा।
