गुवाहाटी। आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि श्री प्रशांत कुमारजी एवम मुनि श्री कुमुद कुमारजी के सान्निध्य में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (टीपीएफ), गुवाहाटी द्वारा सोमवार को स्थानीय तेरापंथ धर्मस्थल में प्रातः 9 बजे से मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित धर्म परिवार को संबोधित करते हुए मुनि प्रशांत कुमारजी ने फरमाया कि विद्यार्थियों के लिए अंक अर्जित करना जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही महत्व उन्हें अपने आध्यात्मिक विकास के लिए भी देना चाहिए । कार्यक्रम का शुभारंभ मुनिवृंद के मंगल उद्बोधन से हुआ। सर्वप्रथम टीपीएफ, गुवाहाटी के सचिव रजत दुधोड़िया ने समारोह में उपस्थित सभी पदाधिकारियों, महानुभावों, मेधावी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया। तत्पश्चात अध्यक्ष पंकज भूरा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सभी आगंतुकों का अभिनंदन करते हुए मेधावी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर टीपीएफ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मलजी कोटेचा ने अपने संबोधन में टीपीएफ द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में समाज को अवगत कराया तथा शिक्षा सहयोग योजना में समाजबंधुओं से अधिकाधिक सहयोग करने एवम नए मेंबर्स को जोड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में शिक्षा सहयोग योजना के अंतर्गत सौ से अधिक विद्यार्थियों को आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले अनुदानदाताओं का भी सम्मान किया गया। इनमें आचार्य तुलसी महाश्रमण रिसर्च फाउंडेशन (वर्तमान अध्यक्ष विजय राज डोशी), विजय सिंह डागा, सुशील डागा, उत्तम चंद नाहटा, सुशील सेठिया, निर्मल दुधोड़िया, ज्ञान चंद मरोठी एवं सुनील कठोतिया शामिल हैं। कार्यक्रम में गत वर्ष 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में 85 प्रतिशत के अधिक अंक प्राप्त करने वाले 29 छात्र – छात्राओं को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में टीपीएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज नाहटा एवं ट्रस्टी तारकेश्वर संचेती भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, अणुव्रत समिति एवं एटीएमआरएफ के पदाधिकारियों की भी सहभागिता रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी कार्यकारी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। धन्यवाद ज्ञापन सहमंत्री श्रीमती मल्लिका बैद ने किया । इस आशय की जानकारी उपाध्यक्ष पुखराज जी सेठिया एवं निवर्तमान अध्यक्ष संतोष पुगलिया द्वारा दी गई है।