गुवाहाटी ( विभास)। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तथा तेरापंथ महिला मंडल गुवाहाटी के तत्वावधान में तेरापंथ धर्मस्थल में खुशियों की दीपावली के अंतर्गत आत्मा का विमोचन कार्यशाला आयोजन किया गया। मुनिश्री प्रशांत कुमार जी द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण तथा मंडल की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत के संगान के साथ कार्यशाला का आरंभ हुआ। अध्यक्षा अमराव देवी बोथरा ने सभी बहनों का स्वागत करते हुए स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया व कार्यशाला पर प्रकाश डाला। मुनि श्री प्रशांत कुमार जी ने कहा कि आत्मा शुद्ध स्वरूप है उस पर हमने ही कर्म रूपी आवरण से ढक दिया है हम स्वयं ही पुरुषार्थ के द्वारा इस आवरण को हटा सकते हैं। मुनि श्री कुमुद कुमार जी ने कहा कि सहजता ध्यान तप से आत्मा का विमोचन संभव है पर्याप्त प्रयत्न करने से ही कर्मों से आत्मा को मुक्त किया जा सकता है। सभी के साथ मैत्री का भाव रखते हुए सभी जीवो का अभयदान देता हूं ऐसी भावना हम सभी में जागृत होनी चाहिए। दूसरे चरण में रंगोली तथा पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। रंगोली प्रतयोगिता में 6 प्रतियोगियों ने भाग लिया जिसका विषय था अनासक्त भावना तथा स्वच्छता। निर्णायक के रूप में कल्पना श्रीमाल ने अपनी भूमिका निभाई। इसमें प्रथम स्थान पर मनीषा सेठिया द्वितीय स्थान पर निशा दुग्गड़ व सिंपल गोलछा तृतीय स्थान पर सरिता संचेती कार्यक्रम की संयोजिका सरोज बरड़िया व मीना बैद का सराहनीय योगदान रहा। विगत माह में आयोजित कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत पोस्टर तथा स्लोगन प्रतियोगिता, की निर्णायक थी दीपिका खत्री । इसमें स्थानीय व राष्ट्रीय स्तर पर पर प्रथम मीना बैद, स्थानीय स्तर पर द्वितीय निशा दूगड़ तृतीय माला सुराणा रही। सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को मंडल के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री ममता दुग्गड़ ने किया इस आशय की जानकारी प्रचार प्रसार मंत्री श्रीमती विनीता सुराणा ने दी।