तीन कंपनियों ने लिस्टिंग के जरिये दी स्टॉक मार्केट में दस्तक, शुरुआती कारोबार में आईपीओ निवेशकों को मुनाफा

घरेलू शेयर बाजार में तीन कंपनियों ने लिस्टिंग के जरिये दस्तक दी। इन तीनों कंपनियों के शेयर प्रीमियम के साथ लिस्ट होने में सफल रहे । लिस्टिंग के बाद एक कंपनी के शेयर खरीदारी के सपोर्ट से अपर सर्किट लेवल तक पहुंच गए। वहीं दो कंपनियां शुरुआती उतार चढ़ाव का सामना करने के बाद फिलहाल बढ़त के साथ कारोबार करती जर आ रही हैं। यानी लिस्ट हुई तीनों कंपनियां के आईपीओ निवेदक फायदे हुए हैं। प्रसिजन मेटल कंपोनेंट बनाने वाले कंपनी ओबीएससी परफेक्शन कर 10 प्रतिशत प्रीमियम के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए । आईपीओ के तहत कंपनी ने 100 रुपये के भाव पर शेयर जारी किए थे लेकिन इसकी लिस्टिंग 110 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के थोड़ी देर बाद ही खरीदारी के सपोर्ट से ये शेयर 115.50 रुपये के अपर सर्किट लेवल पर पहुंच गया। इस तरह कंपनी के आईपीओ निवेशकों को पहले दिन ही 15.50 प्रतिशत का मुनाफा हो गया । ओबीएससी परफेक्शन का 66.02 करोड़ रुपये का आईपीओ 22 से 24 अक्टूबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आईपीओ के तहत 66.02 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। ये आईपीओ ओवरऑल 16.56 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के जरिये जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और दूसरे सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में करेगी। ही ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी दानिश पावर के शेयर की भी 50 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्टिंग हुई। आईपीओ के तहत कंपनी ने 380 रुपये के भाव पर शेयर जारी किए थे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयर 570 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुए । लिस्टिंग के बाद इस शेयर में उतार चढ़ाव शुरू हो गया । बिकवाली के दबाव में ये शेयर 541.50 रुपये के लोअर सर्किट लेवल तक पहुंच गया लेकिन इसके बाद खरीदारी शुरू होने पर इसमें तेजी आ गई। दिन का पहला कारोबारी सत्र खत्म होने के बाद दोपहर 12 बजे दानिश पावर के शेयर 218.50 रुपये की मजबूती के साथ 598.50 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह अभी तक इस कंपनी के आईपीओ निवेशकों को 57.50 प्रतिशत का फायदा हो चुका है। कंपनी का 197.90 करोड़ रुपये का आईपीओ 22 से 24 अक्टूबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था । इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जोरदार रिस्पॉन्स मिला, जिसके कारण ये ओवरऑल 126.65 गुना सब्सक्राइब हो गया था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 52.01 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिये जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपनी फैक्टरी शेड बिल्डिंग बनाने, नई मशीनरी खरीदने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और पुराने कर्ज को चुकाने में करेगी। ही घरेलू शेयर बाजार में हीट एक्सचेंजर और प्रेशर वेसल्स बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड हीट ट्रांसफर के शेयर की भी 3 प्रतिशत प्रीमियम के साथ घरेलू शेयर बाजार में एंट्री हुई । आईपीओ के तहत कंपनी ने 59 रुपये के भाव पर शेयर जारी किए थे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इनकी लिस्टिंग 60.95 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये शेयर उछल कर 63.95 रुपये के स्तर तक पहुंचा लेकिन इसके बाद बिकवाली दबाव बन जाने के कारण ये शेयर लुढ़क कर 57.95 के स्तर तक आ गया। हालांकि ये गिरावट भी अधिक देर तक नहीं टिकी खरीदारी के सपोर्ट से थोड़ी देर में ही ये शेयर रिकवरी करके वापस हरे निशान में पहुंचने में सफल रहा। दिन का पहला कारोबारी सत्र खत्म होने के बाद दोपहर 12 बजे ये शेयर 3 रुपये यानी 5.08 प्रतिशत की मजबूती के साथ 62 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। यूनाइटेड हीट ट्रांसफर का 30 करोड़ रुपये का आईपीओ 22 से 24 अक्टूबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। निवेशकों के जोरदार रिस्पॉन्स के कारण ये आईपीओ ओवरऑल 83.70 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 50.84 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिये जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने पुराने कर्जों को चुकाने और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी ।

तीन कंपनियों ने लिस्टिंग के जरिये दी स्टॉक मार्केट में दस्तक, शुरुआती कारोबार में आईपीओ निवेशकों को मुनाफा
Skip to content