तरनतारन में मुठभेड़ के बाद साथी समेत गैंगस्टर गिरफ्तार
चंडीगढ़ ( हिंस)। पंजाब के तरनतारन में पुलिस ने बीती रात एनकाउंटर करके एक गैंगस्टर व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया । गैंगस्टर को घायल अवस्था में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार देर रात सूचना मिली थी कि राजू शूटर अपने साथी समेत बाइक पर सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने लिए इलाके में घूम रहा है। इसके बाद गुरुद्वारा बीड़ साहिब से गांव कसेल को जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान बाइक पर सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया गया। दोनों ने पुलिस पर चार गोलियां दागी। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक को दो गोलियां लगी। इसके बाद पुलिस ने गांव संघा निवासी चरणजीत उर्फ राजू शूटर तथा उसके साथी गांव इब्बन निवासी परमिंदरदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गैंगस्टर राजू शूटर पर आठ मामले दर्ज हैं। उसने दो माह पहले गांव धोटीया में सरकारी बैंक लूटने में विफल रहने पर पंजाब पुलिस के एएसआई बलविंदर सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया था। डीएसपी तरसेम मसीह के अनुसार मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गाड़ी पर भी 2 गोलियां लगी हैं, जबकि दो पुलिस कर्मचारी बाल-बाल बचे हैं।