तरनतारन में परिवार के तीन सदस्यों की हत्या, नौकर फरार
चंडीगढ़ (हिंस) । पंजाब के तरनतारन जिले के गांव पट्टी तुंग में मंगलवार की रात एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों की हत्या कर दी गई। इस घटना में घरेलू नौकर पर संदेह जताया जा रहा है, जो हत्या के बाद से फरार है। पुलिस जांच कर रही है। बताया गया कि इकबाल सिंह का बेटा विदेश में रहता है। उसकी बेटियों की शादी हो चुकी है। घर में तीनों बुजुर्ग रहते थे। बुधवार सुबह घर से कोई बाहर नहीं निकला। इस पर पड़ोसियों ने आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद लोगों को शक हुआ। उन्होंने घर में जाकर देखा तो खून से लथपथ तीन शव पड़े थे। जिनके हाथ-पैर भी बंधे हुए थे। जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान इकबाल सिंह (70), उसकी पत्नी लखविंदर कौर और भाभी सीता कौर शामिल हैं। तीनों सदस्यों को तेजधार हथियारों से हमला किया गया।