एजल (हिंस)। मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने ड्रग्स के उन्मूलन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को आज फिर से दोहराया। आज मिजोरम के आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने मादक पदार्थों और शराब के खिलाफ चल रही कार्रवाई में विभागों और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के अथक प्रयासों की भी सराहना की। मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने कहा कि हमारी सरकार की शुरुआत से ही हम, मादक पदार्थों के खतरे से लड़ने के लिए दृढ़ता से समर्पित रहे हैं। हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन अब भी एक लंबा रास्ता तय करना है। इसलिए महत्वपूर्ण है कि सभी एजेंसियां मादक पदार्थों के खतरे को खत्म करने के लिए समन्वय करे। बैठक में मिजोरम शराब निषेध अधिनियम, 2019 और मिजोरम शराब निषेध नियम, 2022 को और अधिक मजबूत करने की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में आबकारी मंत्री लालनघिगलोवा हमार, विभागीय सचिव, आयुक्त और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।