डोनाल्ड ट्रंप को राहत, पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने राष्ट्रपति पद की दावेदारी छोड़ी
वाशिंगटन |
संयुक्त राज्य अमेरिका में इन दिनों आगमी राष्ट्रपति चुनाव के लिए जद्दोजहद जारी है। इस बीच अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए अपनी दावेदारी छोड़ दी है। उन्होंने व्हाइट हाउस के लिए अपना अभियान समाप्त कर दिया है।
पेंस के नाम वापसी के कारण पूर्व राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राहत मिली है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार, माइक पेंस लास वेगास में आयोजित यहूदी गठबंधन सभा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बहुत विचार-विमर्श के बाद मैंने राष्ट्रपति पद के लिए अपना अभियान आज से निलंबित करने का फैसला किया है। मैं जानता हूं कि यह एक कठिन लड़ाई है लेकिन इस बात का मुझे कोई पछतावा नहीं है । बता दें, पेंस राष्ट्रपति पद की दौड़ से निकलने वाले पहले उम्मीदवार बन गए हैं।
विवेक रामास्वामी भी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार-
विवेक रामास्वामी एक करोड़पति बिजनेसमैन हैं और अमेरिका के राज्य आइओवा में वह अपनी उम्मीदवारी के प्रचार को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। रामास्वामी का कहना है कि वह विचार आधारित कैंपेन शुरू करने पर फोकस कर रहे हैं । बता दें कि विवेक रामास्वामी के पिता एक जनरल इलेक्ट्रिक इंजीनियर थे और भारत के केरल से अमेरिका में बस गए थे। रामास्वामी की मां एक मनोचिकित्सक थी । रामास्वामी की जन्म अमेरिका सिनसिनाटी में हुआ । हावर्ड और येले यूनिवर्सिटी से पढ़े विवेक रामास्वामी की संपत्ति 500 मिलियन डॉलर के करीब है । विवेक रामास्वामी एक बायोटेक कंपनी के मालिक हैं ।
निक्की हेली भी कर चुकी हैं चुनाव लड़ने का एलान -
रामास्वामी के अलावा, साउथ कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली भी अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में उतरने का एलान कर चुकी हैं। निक्की हेली भी रामास्वामी की तरह भारतीय मूल की ही अमेरिकी नागरिक हैं। हेली रिपब्लिकन पार्टी से अपनी दावेदारी पेश करेंगी ।