डोटासरा ने चौपाल के बदमाश-गुंडों जैसा व्यवहार किया : दिलावर

डोटासरा ने चौपाल के बदमाश-गुंडों जैसा व्यवहार किया : दिलावर
डोटासरा ने चौपाल के बदमाश-गुंडों जैसा व्यवहार किया : दिलावर

जयपुर (हिंस) । शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने गीता की सौगंध खाने की बात कहने वाले कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा के लिए गीता मायने ही नहीं रखती है । डोटासरा को ईगो छोड़कर माफी मांग लेनी चाहिए थी। शिक्षा मंत्री ने बुधवार को उदयपुर स्कूल के एक कार्यक्रम में विधानसभा की खींचतान को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि डोटासरा तो कहते थे कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर नहीं बनने देंगे और बन गया तो तोड़ देंगे । अब ऐसे में उनके लिए गीता क्या मायने रखती है । डोटासरा तो भगवान राम और श्रीकृष्ण को मानते ही नहीं है।

डोटासरा ने चौपाल के बदमाश-गुंडों जैसा व्यवहार किया : दिलावर
डोटासरा ने चौपाल के बदमाश-गुंडों जैसा व्यवहार किया : दिलावर