फरीदाबाद ( हिंस)| उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि पिछले दस सालों में हरियाणा की डबल इंजन सरकार में प्रदेश विकास और प्रगति के शिखर पर आगे बढ़ा है। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य, पेयजल से लेकर कनेक्विटी हर स्तर पर हरियाणा आगे बढ़ा है। इस दौरान जहां 40 राष्ट्रीय राजमार्गो का निर्माण किया गया वहीं रेलवे के 300 करोड़ के बजट को बढ़ाकर तीन हजार करोड़ रुपए करने का कार्य भी डबल इंजन की सरकार ने किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के चहुंमुखी विकास के लिए प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की मजबूत और स्थिर सरकार बनाने का काम करें। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को बडखल क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलक्खा के समर्थन में एसजीएम नगर स्थित बौद्ध विहार पार्क में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे । जनसभा को संबोधित करते हुए पुष्कर धामी ने कहा कि हरियाणा की डबल इंजन सरकार में प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए, प्रदेश में नौ मेडिकल कालेज बनवाए गए वहीं 262 करोड़ की लागत से फरीदाबाद की रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है। एक लाख 19 हजार लोगों के आयुष्मान चिरायु कार्ड बनवाए गए। सौ प्रतिशत घरों तक स्वच्छ पानी पहुंचाने का काम किया है। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलक्खा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री धामी का बड़ी माला पहनाकर भाजपा नेताओं ने भव्य स्वागत किया। धामी भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलक्खा की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह नेक दिल इंसान है, तीन बार पार्षद रहते हुए इन्होंने अपने क्षेत्र में भरपूर विकास करवाया है, इसलिए अब पार्टी ने उन्हें बडखल क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी दी है, इसलिए आप सभी एकजुट होकर बडखल में कमल खिलाने का काम करे और धनेश अदलक्खा को भारी मतों से विजयी बनाकर भेजो, इनकी जीतने से बडखल क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।