
जयपुर ( हिंस)। जीआरपी थाना पुलिस ने चलती ट्रेन में चोरी करने के मामले में सास-बहू को गिरफ्तार किया है। वह भीड़भाड़ का फायदा उठाकर यात्रियों के बैग खोलकर गहने – नगदी चुराती थी। पुलिस पकड़ने के लिए जब पीछे लगी तो बचने के लिए हरियाणा भाग गई। जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी सास-बहू से चुराए गए 5 लाख रुपए कीमत के गहने भी बरामद कर लिए हैं । पुलिस निरीक्षक अरुण चौधरी ने बताया कि ट्रेनों में चोरी के मामले में आरोपी चंदरानी (54) पत्नी राजेश और काजल (25) पत्नी रोहन निवासी टोहना फतेहाबाद हरियाणा, हाल मंगलम सिटी कालवाड़ रोड को गिरफ्तार किया है। दोनों रिश्ते में सास-बहू हैं।
