टैंकर ने डयूटी पर तैनात सीआईएसएफ के एएसआई को कुचला, मौत
धनबाद, 24 दिसंबर (हि.स.)। बीसीसीएल के बाघमारा स्थित जमुनिया पैच में शनिवार रात वाहन दुर्घटना में सीआईएसएफ क्यूआरटी में कार्यरत एएसआई सपन कुमार राय की मौत हो गई। क्यूआरटी की गाड़ी को बीसीसीएल में पानी छिड़काव करने वाले वाहन ने चपेट में ले लिया। हादसे में क्यूआरटी का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
बताया जाता है कि बीसीलीएल क्षेत्र में पानी छिड़काव करने के लिए होलपैक वाहन को ही टैंकर जैसा बना दिया गया था, जहां दुर्घटना हुई है। वहां का इलाका ढलान है। ऐसे में टैंकर चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और क्यूआरटी के दरोगा सपन कुमार राय को चपेट में ले लिया। सपन क्यूआरटी वाहन के समीप खड़े थे, पास में खड़े एक अन्य जवान रामा बांडो को भी चोटें आई हैं।खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और टैंकर चालक दामोदर को हिरासत में लेकर थाना ले गई।