टायरों की उम्र बढ़ाने का उपाय है हवा का सही प्रेशर रखना

अगर बाइक के टायर की उम्र को बढ़ाना है तो सबसे आसान उपाय टायर में हवा का सही प्रैशर रखना है | अगर आप बाइक के टायर में हवा का सही प्रैशर नहीं रखते हैं तो इससे न सिर्फ टायर की उम्र कम होती है बल्कि बाइक चलाते हुए फिसलने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसके अलावा बाइक की हैंडलिंग पर भी इसका बुरा असर होता है। कम हवा के कारण इंजन को भी ज्यादा क्षमता से काम करना पड़ता है जिसमें ईंधन की खपत भी बढ़ जाती है और बाइक का माइलेज कम हो जाता है। कोशिश करें कि बाइक में कंपनी की जानकारी के मुताबिक ही हवा का प्रैशर रखें। बाइक एक दो पहिया वाहन है और इसे ड्राइवर सहित सिर्फ दो लोगों के लिए बनाया गया है। अगर आप बाइक पर दो से ज्यादा सवारियों के साथ सफर करते हैं या फिर बाइक पर ज्यादा सामान रखकर चलते हैं तो भी इससे टायर पर बुरा असर होता है । इसलिए कोशिश करें कि बाइक पर क्षमता से ज्यादा सामान या सवारियों के साथ सफर न करें। बाइक को कभी भी सीधी धूप में पार्क नहीं करना चाहिए। इससे न सिर्फ पेंट को नुकसान पहुंचता है बल्कि इससे टायर भी जल्दी खराब हो जाते हैं। बाइक के टायर की उम्र को बढ़ाने के लिए कोशिश करनी चाहिए कि जब भी बाइक को पार्क करें हमेशा छायादार जगह या कवर्ड पार्किंग में पार्क करें । इससे टायर पर सीधी धूप नहीं पड़ेगी और टायर की रबर जल्दी सूखेगी नहीं, जिससे इनकी उम्र बढ़ जाएगी। युवाओं को बाइक चलाने का काफी शौक होता है। कई युवा बाइक्स को तेज स्पीड में चलाने के साथ ही स्किड करवाते हैं। ऐसा करने से भी काफी जल्दी घिसने लगती है। वहीं ऐसा करने से हादसा होने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए कोशिश करें कि बाइक को तय लिमिट के अंदर ही चलाएं और स्किड करने की कोशिश न करें। कार की तरह बाइक के टायर की उम्र को बढ़ाने का आसान उपाय इनकी अलाइनमेंट का ध्यान रखना है। अगर आप समय पर बाइक के पहियों का अलाइनमेंट करवाते हैं तो भी टायर की उम्र को आसानी से बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि भारत में रोजाना बड़ी संख्या में लोग बाइक का उपयोग एक जगह से दूसरी जगह आने जाने के लिए करते हैं। इन मामूली लेकिन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखकर बाइक के टायर्स की उम्र को आसानी से बढ़ाया जा सकता है।

टायरों की उम्र बढ़ाने का उपाय है हवा का सही प्रेशर रखना
Skip to content